सेंचुरियन टेस्ट में ऋषभ पंत रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे एमएस धोनी का यह खास रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में आराम दिए जाने के बाद ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खलेंगे। वह मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले रिद्धिमान साहा को रिप्लेस करेंगे। पंत की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी। यह तय करने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है कि पंत ने बेहद कम समय में अपने आप को टीम में स्थापित किया है। वह टीम के सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। सीरीज का पहला टेस्ट उनके लिए खास है। सेंचुरियन टेस्ट में जब पंत विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास एमएस धोनी के एक खास विकेटकीपिंग रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।
धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से तीन कैच दूर
ऋषभ पंत जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे तो पंत के पास महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। पंत अब तक टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 97 शिकार कर चुके हैं जिनमें 89 कैच और 8 स्टंपिंग शामिल हैं। वह अपने कैचों का शतक पूरा करने के लिए तीन कैच दूर हैं। अगर ऋषभ पंत यह करिश्मा करते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे तेज 100 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। पंत अब तक 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
धोनी ने 36 टेस्ट में पूरे किए थे 100 कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में 100 कैच पूरे किए थे। अगर पंत सेंचुरियन टेस्ट में ऐसा करने में सफल होते हैं तो वह धोनी से 10 टेस्ट मैच कम में यह कीर्तिमान बनाए हैं। फिलहाल सबसे कम टेस्ट मैचों में सबसे तेज 100 कैच लेने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हैं। उसके बाद रिद्धिमान साहा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 100 कैच पूरे किए थे। इसी तरह किरन मोरे ने 39 टेस्ट, नयन मोंगिया ने 41 और सैयद किरमानी ने 42 टेस्ट मैचों में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, अब पंत के पास सबसे आगे निकलने का मौका है।