Tue. Nov 26th, 2024

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में करवट बदल सकता है मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड जारी है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। गुरुवार को मैदानों में सुबह बादलों का डेरा रहा। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे ठंड में इजाफा हो गया। हालांकि, दोपहर होते-होते आसमान साफ हो गया और फिर चटख धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते शनिवार से प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि, पहाड़ों में मौसम साफ है। कहीं-कहीं बर्फीली हवाएं जरूर कंपकंपी बढ़ा रही हैं। हिमालयी क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है और जल स्रोत जम गए हैं। इधर, देहरादून समेत आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ हैं, लेकिन अधिकतम तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

मसूरी और नैनीताल में भी ठंडी हवाएं परीक्षा ले रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, फिलहाल राज्य में मौसम सर्द बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने के कारण शनिवार देर रात मौसम करवट बदल सकता है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 19.3, 6.2

नैनीताल, 12.3, 3.5

हरिद्वार, 22.6, 4.8

औली, 10.2, 1.2

पंतनगर, 22.8, 4.2

मुक्तेश्वर, 10.5, 2.1

टिहरी, 14.4, 4.0

मसूरी, 16.2, 2.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *