Tue. Apr 29th, 2025

अलसीसर पंचायत समिति की बैठक का आयोजन:विधायक बोलीं- साधारण सभा को साधारण नहीं समझें जनप्रतिनिधि, बैठक में आएं ताकि चर्चा हो

अलसीसर पंचायत समिति की साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों के नहीं आने पर विधायक रीटा चौधरी नाराज हो गई। उन्होंने बीडीओ व प्रधान से कहा कि आने वाली बैठक में यह सुनिश्चित करे कि सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिससे सदन में चर्चा कर जनता के विकास के कार्यों को गति मिल सकें।

पंचायत समिति की साधारण सभा को साधारण नहीं समझे, सदन में जनता के विकास कार्यो के लिए चर्चा के बाद प्रस्ताव पास होते हैं। उन्होंने कहा कि साफ नजर आ रहा है कि पंचायत समिति का ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय नहीं है। बैठक में डिस्कॉम, पीडब्ल्यूडी व पीएचईडी के सहायक अभियंता के मौजूद नहीं रहने के कारण प्रस्ताव पास नहीं हो सके। अध्यक्षता प्रधान घासीराम पूनिया ने की।

बैठक में बीमा राशि जमा कराने के बाद भी क्लैम नहीं मिलने का मुद्दा उठाया

बैठक में पंचायत समिति सदस्य रामकरण, सरपंच चुड़ैला एवं कांट ने पेयजल पाइप लाइनों के लीकेज को ठीक करने, खराब पड़े हैंडपंपों की ठीक करवाने की मांग की। पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल ने कालियासर के मुख्य चौक पर लगे पोल एवं प्रधान ने ग्राम चैनपुरा के मुख्य चौक पर लगे पाेल तथा झटावा खुर्द से मेघवालों की बस्ती में जाने वाले रास्ते पर लगे पोल हटाने की मांग की। विधायक ने दस दिनों में पोल हटाने के निर्देश दिए। मलसीसर सरपंच ने मलसीसर के वार्ड 7 की मुख्य सड़क पर इकट्ठे गंदे पानी की निकासी के लिए सड़क को ऊंचा उठाने की मांग की।

विधायक ने प्रस्ताव बनाकर भिजवाने को कहा। जिला परिषद सदस्य गोकुलचंद सोनी ने ढाणी चारण के किसानों को बीमा की राशि जमा करवाने के बावजूद बीमा क्लेम नहीं मिलने की बात रखी। विधायक ने मुआवजा नहीं मिलने के प्रकरण तैयार कर भिजवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी साजिद अली ने मलसीसर ब्लॉक में 90 प्रतिशत लोगों के वैक्सीनेशन होने तथा शेष 10 प्रतिशत लोगों के टीके लगवाने के लिए ग्राम स्तर पर सरपंच ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम,आगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि से प्रचार प्रसार करवाने की बात कही।

बैठक में महानरेगा योजना का वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन किया गया। सहायक अभियन्ता ऋचा चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी जल संचय योजना की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में योजना से संबंधित कार्य की विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर मलसीसर सरपंच ताराचंद जांगिड़, नयुम खान सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *