Wed. Nov 6th, 2024

सागवाड़ा नगर पालिका ने शिविर में बांटे 588 पट्टे:प्रशासन शहरों के संग शिविर }संभाग की 22 निकायों में चौथे स्थान पर सागवाड़ा, क्षेत्र में विकास के काम भी बताए

डूंगरपुर नगरपालिका में गुरुवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 101 पट्टों का वितरण किया। पालिक परिसर में पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री और कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में सागवाड़ा नगरपालिका उदयपुर संभाग की 22 निकायों में से चौथे स्थान पर आई है। खोडनिया ने कहा कि 350 फ़ाइल 10 साल से नगरपालिका में दबी पड़ी थी। जिसमें कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद से 175 फ़ाइल को स्वीकृति दी गई और शेष की कार्रवाई चल रही है, अब तक 588 पट्टेे जारी किए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने बताया कि 5 साल में 500 करोड़ के विकास का वादा किया था, लेकिन मात्र 9 माह में ही 550 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोहारिया तालाब को नहर के नाम पर खत्म किया। नहर को ठीक करने 3 करोड़ स्वीकृत हुए तथा एक माह से कार्य चल रहा है। विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष राजुमामा शेख, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंधु पाठक, तहसीलदार मयूर शर्मा और ललित पंचाल थे। पार्षद प्रदीप जोशी, किशोर भावसार, भरत जोशी, इंद्रजीत मकवाणा, खुशपाल गलालिया ने अतिथियों का स्वागत किया। पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मोहिल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए शिविरों में हुए कार्यों की जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा ने भी संबोधित किया। संचालन सिद्धार्थ शर्मा ने किया। पालिका को 76 लाख की आय हुई : पालिकाध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि कार्यक्रम में स्टेट ग्रांट एक्ट के 64 और 69 ए के 37 पट्टे बांटे। शिविरों में अब तक 90- ए के तहत 196, स्टेट ग्रांट एक्ट के 143, 69 ए के 47 और लीज संबंधित 10 पट्टे बांटे हैं। साथ ही नामांतरण प्रमाण पत्र 102 और भवन निर्माण के 90 स्वीकृति पत्र जारी किए। शिविर में अब तक 588 पट्टे जारी हुए है। जिससे पालिका को 76 लाख की आय हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *