जानिए क्यों रुड़की स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अचानक नाराज हो गए रेलवे के महाप्रबंधक

रुड़की। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे की कालोनियों के हालात देखे, जिन्हें देखकर वे काफी नाराज हुए। उन्होंने कालोनियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जीएम गंगल को भाजपा नेता रवि राणा ने बताया कि ढंडेरा रेलवे फाटक पर और ब्रिज न होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और घंटों तक जाम लगा रहता है। इस पर महाप्रबंधक ने रक्षा मंत्रालय से बात कर जल्दी संबंध में कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा कई यात्रियों ने महाप्रबंधक से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई, जिस पर महाप्रबंधक ने बताया कि जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा