राजा सगर क्रिकेट क्लब ने कब्जाया क्रिकेट टूर्नामेंट

मंडल घाटी में पिछले एक माह से चल रहा राजा सगर क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया है। शनिवार को गोपीनाथ इलेवन की टीम को हराकर राजा सगर की टीम ने टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। आयोजन मंडल ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को 25000 रुपये और ट्रॉफी भेंट की। उपविजेता रही गोपीनाथ इलेवन की टीम को 11000 रुपये नगद और ट्रॉफी दी गई।
सकलेश्वर मंदिर के समीप अस्थाई खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में जनपद की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को राजा सगर क्रिकेट क्लब और गोपीनाथ इलेवन की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। राजा सगर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने पहुंची गोपीनाथ इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 80 रन पर सिमट गई। मेन ऑफ द मैच योगंबर रावत और मेन ऑफ द सिरीज दलवीर सिंह रहे। विजेता टीम के खिलाड़ियों को कांग्रेस के युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट और नगर पालिका सभासद प्रियंका बिष्ट ने ट्रॉफी और 25000 की नगद धनराशि भेंट की।
इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद किमोठी, सचिव सतेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत, अंशु बजवाल, सूरज किमोठी, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीमा देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष अनिल रावत आदि मौजूद थे।