प्रीमियर लीग मुकाबले में चेल्सी ने एस्टन विला को 2-1 दी शिकस्त, रोमेलु लुकाकू ने भी एक गोल दागा
बर्मिघम, । जोर्गिन्हो के दो गोल की मदद से चेल्सी ने प्रीमियर लीग मुकाबले में एस्टन विला को 3-1 से हराया। चेल्सी के लिए जोर्गिन्हो के अलावा रोमेलु लुकाकू ने भी एक गोल किया। लुकाकू का यह सितंबर के बाद से प्रीमियर लीग का पहला गोल है। उन्होंने इसके साथ ही 106 दिनों से चला आ रहा गोल नहीं कर पाने का सूखा खत्म किया। चेल्सी ने इससे पहले दो मुकाबले ड्रा खेले थे, लेकिन इस मैच में जीत के साथ ही वह 19 मैचों में 41 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है
इससे पहले, चेल्सी के रीस जेम्स ने 28वें मिनट आत्मघाती गोल कर एस्टन विला को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि, जोर्गिन्हो ने चेल्सी को वापसी कराने में ज्यादा देर नहीं लगाई और 34वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। पहला हाफ जहां 1-1 की बराबरी पर रहा तो वहीं दूसरे हाफ की शुरुआत में चेल्सी के लुकाकू ने 56वें मिनट में कैलम हुडसन ओडोई के पास पर गोल कर चेल्सी को बढ़त दिलाई। इसके बाद इंजुरी समय में जोर्गिन्हो ने फिर पेनाल्टी का फायदा उठाते हुए इसे गोल में बदला। इस तरह चेल्सी ने यह मुकाबला अपने नाम किया। अन्य मुकाबले में ब्राइटन ने ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराया।