ताइवान में एक कार्यक्रम के वक्त पतंग में अटक कर 3 साल की बच्ची हवा में उड़ गई. बच्ची हवा में करीब 100 फीट उपर तक उड़ते दिखी.
ताइवान: शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक 3 साल की बच्ची पतंग में अटक कर हवा में उड़ते दिख रहीं हैं. दरअसल, ताइवान के समुद्रीय शहर नानलिओ में एक ग्रुप औरेंज रंग की विशाल लंबी पतंग उड़ा रहा था, जिसमें तीन साल की बच्ची अटक गई और वो पतंग के साथ हवा में उड़ गई.
वहां मौजूद भीड़ बच्ची को पतंग की पूंछ में अटक हवा में उड़ते हुए बेहद घबरा गए. ‘द सन’ के मुताबिक, बच्ची का वजन केवल 28 पाउंड था, जो पतंग में अटक कर हवा में 100 फीट तक उपर चली गई. हवा में 30 सेकंड इधर-उधर उछल ने के बाद उसकों त्यौहार में मौजूद एक ग्रुप ने खींच कर नीचे उतारा. रिपोर्ट के अनुसार बच्ची का नाम लिन है जिसको इस घटना में किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है. वहीं बच्ची पतंग में कैसे फंसी यह अब तक साफ नहीं हो सका है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद त्यौहार कार्यक्रम को बंद कर दिया गया. वहीं नानलिओ के मेयर लिन चिह-चिएन ने इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार और जनता से माफी मांगी है.