बैठक:पं.स. नाचना की बैठक में 64.53 करोड़ के कार्यों का अनुमोदन
पंचायत समिति नाचना की बैठक सोमवार को पंचायत समिति परिसर के सभागार में प्रधान अर्जुनराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विकास अधिकारी डॉ. गणपत सुथार ने बताया कि आम सभा मनरेगा के योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा प्रेषित कार्य योजना के अनुमोदन के लिए आयोजित की गई। डॉ. सुथार ने बताया कि इन सभी योजनाओं को ग्राम सभा में प्राथमिकता क्रम के आधार पर रखा गया।
आम सभा की बैठक में विकास का मुद्दा हावी रहा। सभा में 64.53 करोड़ रुपए के कार्यों का अनुमोदन किया गया। डॉ. सुथार ने बैठक के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।इस दौरान प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।