हाईवे निर्माण में देरी के लिए अधिकारियों को लगाई फटकार
ऋषिकेश : ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति एवं प्रस्तावित योजना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण के अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष ने नेपाली फार्म से चंद्रभागा पुल तक सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
वीरभद्र मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने 12.20 करोड़ रुपये से चंद्रभागा पुल से नेपाली फार्म तक होने वाले निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। एनएच के अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि 7.49 करोड़ रुपये की लागत से चंद्रभागा पुल से कोयल घाटी तिराहे तक फोर लेन निर्माण कार्य एवं कोयल घाटी तिराहे से नेपाली फार्म तक सड़क के दोनों साइड इंटरलाकिग टाइल्स का कार्य किया जाना है। वहीं कोयल घाटी तिराहे से नेपाली फार्म तक 4.71 करोड़ रुपए की लागत से सड़क नवीनीकरण का कार्य होगा। इन कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया गतिमान है, शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाही पूर्ण कर
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों में किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र किया जाए। बैठक में एनएच की सहायक अभियंता शिव सिंह रावत, सहायक अभियंता प्रमोद नेगी, अपर सहायक अभियंता विकास परमार, अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह मौजूद थे।