सुविधाएं:8 लाइन एक्सप्रेस-वे से इंद्रगढ़ के लोगों को मिलेगी सुविधाएं
बूंदी इंद्रगढ़ क्षेत्र के गांवों से होकर निकल रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद लोगों को लंबी दूरी का सफर करने में सुविधाएं मिल सकेगी। इसका पूरा निर्माण कार्य 2023 में पूरा हो पाएगा। जिसके बाद एक्सप्रेस वे का 24 घंटे वाला सफर मात्र 12 घंटे में ही पूरा हो सकेगा। भूमि अधिग्रहण का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। कई स्थानों पर निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है तो कई स्थानों पर निर्माण में समय लग रहा है। यह 8 लेन एक्सप्रेस-वे सवाईमाधोपुर होता हुआ इंद्रगढ़ क्षेत्र के गांवों से निकलेगा। यह राजस्थान-एमपी के अलावा अन्य राज्यों से होकर गुजरेगा।