पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक:बैठक में पंस की जमीन की चारदीवारी स्वीकृत करने काे लेकर हंगामा किया
सीकर सहकारी समिति सभागार भवन पलसाना में मंगलवार को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान सुनीता वर्मा की अध्यक्षता एवं बीडीओ डॉ. गोपालसिंह बोचल्या की माैजूदगी में हुई। इसमें कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने पलसाना पंचायत समिति की जमीन के चारदीवारी बनाने के लिए स्वीकृति जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रधान की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
हंगामे के बीच जिप सदस्य जयंत निठारवाल व अजबपुरा सरपंच सोहनलाल कुमावत के बीच तनातनी हुई। इसके बाद मामला गर्मा गया व कांग्रेस के रैवासा सरपंच राजकुमार सैनी, जीणमाता सरपंच सुभाष शेषमा, पंस सदस्य हनुमानप्रसाद महला, पंस सदस्य रामनारायण बिजारणियां, खंडेलसर सरपंच ओमप्रकाश भामू, कोछोर सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल महंत भी विरोध पर उतर आए व प्रधान से माैके पर चारदीवारी की स्वीकृति जारी करने की मांग की। बात बढ़ने पर प्रधान सुनीता वर्मा सदन के बाहर चली गई, लेकिन कुछ समय बाद वापस आ गई।