Tue. Nov 5th, 2024

आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से इंजरी की वजह से डोमिनिक थिएम ने अपना नाम वापस लिया

मेलबर्न,  पिछले साल के उप विजेता डोमिनिक थिएम कलाई की गंभीर चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजरने के कारण इस साल आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। आस्ट्रिया के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने जून में मार्लोका में दूसरे दौर में हार का सामना करने के बाद से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है। वह सितंबर में यूएस ओपन में अपने खिताब का बचाव करने भी नहीं उतरे थे।

विश्व के 15वें नंबर के खिलाड़ी थिएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुबई में अभ्यास सत्र के बाद मैं आस्टि्रया लौट चुका हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी कलाई सुखद स्थिति में है और मैं सामान्य रूप से अभ्यास कर रहा हूं। मेरी टीम और मैंने सभी मामलों पर विचार किया और मेरे शुरुआती टूर्नामेंट कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं। मैं अपने सत्र की शुरुआत अर्जेटीना में कोरडोबा ओपन से जनवरी के अंत में करूंगा। मैं इस साल आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लूंगा।’ दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और नौ बार के चैंपियन नोवाक जोकोविक के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है क्योंकि उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की अपनी स्थिति को लेकर चुप्पी साध रखी है। इस बीच, राफेल नडाल, आंद्रे रुबलेव और डेनिस शापोवालोव हाल के हफ्तों में कोविड पाजिटिव पाए जाने के बाद उबर रहे हैं। आस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन 17 जनवरी से होना है

ओसाका आस्ट्रेलिया पहुंचीं

मेलबर्न, नाओमी ओसाका मंगलवार को मेलबर्न हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जिससे पेशेवर टेनिस में उनकी वापसी की इच्छा के संकेत मिलते हैं। नाओमी ने सितंबर से पेशेवर टूर पर हिस्सा नहीं लिया है। गत आस्ट्रेलियन ओपन महिला चैंपियन ओसाका को यूएस ओपन के तीसरे दौर में 18 साल की कनाडा की लैला फर्नाडीज के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सितंबर से पेशेवर सर्किट से दूर चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ओसाका ने 2019 और 2021 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *