Mon. Nov 25th, 2024

महाराष्ट्र से हार कर भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा उत्तराखंड

31वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालक वर्ग में छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी छाए रहे। जबकि मेजबान उत्तराखंड की बालक वर्ग की टीम ने महाराष्ट्र से पराजित होने के बावजूद अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल के लिए जगह बना ली।

बुधवार को दूसरे दिन बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने पंजाब को पराजित किया। इसके बाद मध्यप्रदेश ने पश्चिम बंगाल को, उड़ीसा ने जम्मू-कश्मीर को, गुजरात ने मणिपुर को, झारखंड ने केरल को, तेलंगाना ने चंडीगढ़ को, हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ की टीम को, उत्तर प्रदेश ने गोवा को, तमिलनाडु ने पांडिचेरी को, मध्यप्रदेश ने पंजाब को, छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को, गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को, उड़ीसा ने मणिपुर को, हरियाणा ने केरल को हराकर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महाराष्ट्र की टीम ने कांटे की टक्कर में मेजबान उत्तराखंड की टीम को पराजित कर दिया लेकिन अपने पूल में त्रिपुरा को भारी अंतर से पराजित करने पर उत्तराखंड ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अपने-अपने पूल में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा ने भी प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

उधर बालिका वर्ग में पहला मैच यूपी और पांडिचेरी के बीच खेला गया जिसमें यूपी ने पांडिचेरी को पराजित कर दिया। इसके अलावा विदर्भ की टीम ने करेल को, पंजाब की टीम ने त्रिपुरा को, आंध्र प्रदेश की टीम ने मणिपुर को, भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम ने झारखंड को, दिल्ली की टीम ने महाराष्ट्र को, बिहार की टीम ने हिमाचल प्रदेश को, तमिलनाडु की टीम ने गुजरात को, हरियाणा की टीम ने मध्यप्रदेश को, छत्तीसगढ़ की टीम ने पश्चिम बंगाल को, उत्तर प्रदेश की टीम ने विदर्भ को, केरल की टीम ने पांडिचेरी को, पंजाब की टीम ने आंध्र प्रदेश को, मणिपुर की टीम ने त्रिपुरा को पराजित करके प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दो मैच जीतकर यूपी की टीम ने बालिका वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। देर शाम तक मैच जारी था।
खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
दिनेशपुर। खुदीराम बोस मिनी स्टेडियम में चल रही सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में युवा कल्याण व खेल मंत्री अरविंद पांडे ने दूसरे दिन भी स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शाम को पहुंचे मंत्री ने मैदान में जाकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्टेडियम में घूम कर भारी संख्या में मौजूद दर्शकों का भी अभिवादन किया। खेल मंत्री ने काफी देर तक मुख्य मंच पर बैठकर खेल का आनंद भी लिया। दूसरे दिन सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने स्टेडियम परिसर में स्थानीय पुलिस के साथ एक प्लाटून उत्तराखंड विशेष पुलिस के जवान को तैनात किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *