Fri. Nov 22nd, 2024

रणजी ट्रॉफी : कुलदीप यादव को मिली उत्तर प्रदेश की कमान, पृथ्वी बने मुंबई के कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार मिली स्क्वॉड में जगह

भारत के नए घरेलू सत्र की शुरुआत जनवरी 2022 से रणजी ट्रॉफी के साथ होगी। देश के इस प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक साल बाद वापसी होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस साल का सत्र रद्द कर दिया गया था और उसकी जगह सीमित ओवरों की श्रृंखला विजय हजारे और मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया गया। रणजी ट्रॉफी के नए सत्र की शुरुआत 13 जनवरी से होगी जबकि 17 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। इसे देखते हुए टूर्नामेंट की विभिन्न टीमों की तरफ से उनके स्क्वॉड की जानकारी दी जा रही है।

टूर्नामेंट की सबसे सफल मुंबई टीम ने शुरू के दो मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अपना कप्तान बनाया है। टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी शामिल किया गया है। 20 सदस्यीय दल में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, शिवम दुबे समेत युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

41 बार की विजेता मुंबई 13 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 20 जनवरी को दिल्ली से उसकी भिड़ंत होगी।

मुंबई के अलावा तमिनाडु और उत्तरप्रदेश की टीम ने भी अपने स्क्वॉड की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को अपना कप्तान नियुक्त किया है जबकि करण शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की चयन समिति द्वारा जारी 24 सदस्यीय दल में शिवम मावी और प्रियम गर्ग को भी जगह मिली है। भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार की उपलब्धता के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा।

तमिलनाडु की टीम ने भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर को अपना कप्तान बनाया है जबकि वाशिंगटन सुंदर को उपकप्तान बनाया गया है। दिनेश कार्तिक और टी नटराजन चोट की वजह से स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए हैं।
मुंबई का स्क्वॉड:
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलान, तनुश कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अट्टार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्टन डायस और अर्जुन तेंदुलकर।

उत्तर प्रदेश की टीम:
कुलदीप यादव (कप्तान), करण शर्मा (उप-कप्तान), माधव कौशिक, अल्मस शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, आर्यन जुयाल, ध्रुव चंद्र जुरेल, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, ऋषभ बंसल, शानू सैनी, जैस्मेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा, पार्थ मिश्रा

तमिलनाडु का स्क्वॉड:
विजय शंकर (कप्तान), एम.एस. वाशिंगटन सुंदर (उप-कप्तान), बी इंद्रजीत, बी अपराजित, एन जगदीसन, एम शाहरुख खान, बी साई सुदर्शन, प्रदोष रंजन पॉल, एल सूर्यप्रकाश, एम कौशिक गांधी, वी गंगा श्रीधर राजू, संदीप वारियर, एम.मोहम्मद, आर.सिलंबरासन, पी.सरवण कुमार, ए. अश्विन क्रिस्ट, एल.विग्नेश, आर.साई किशोर, एम.सिद्धार्थ, आर.कविन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *