Fri. Nov 22nd, 2024

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल को हिना खान ने गलत बताया, बोलीं- इससे उनका करियर हमेशा के लिए खत्म हो सकता है

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बीते कई हफ्तों से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लोगों के निशाने पर हैं। विभिन्न न्यूज चैनल्स भी उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाते हुए उन्हें अभिनेता की मौत के लिए दोषी बता रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस हिना खान ने लोगों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि हम सभी सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं, लेकिन ये तरीका ठीक नहीं है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हिना ने कहा, ‘कम से कम सीबीआई को जांच पूरी कर लेने दें और एक निष्कर्ष पर पहुंच लेने दें। आपके आरोपों की वजह से उसके करियर को हमेशा के लिए नुकसान पहुंच सकता है। हो सकता है कि वो फिर कभी किसी का सामना नहीं कर सके।’

बात करें लेकिन संतुलित दृष्टिकोण रखें

हिना ने कहा, ‘हम सभी सुशांत को न्याय दिलाने जैसे सही मकसद के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन वो इस तरह से नहीं होगा। पिछले कुछ हफ्तों से सभी चैनल सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बारे में बात कर रहे हैं। मैं ये नहीं कह रही कि इस बारे में बात मत करो, लेकिन एक संतुलित दृष्टिकोण जरूर रखें।’

मैंने भी ट्रोलिंग का सामना किया था’

आगे हिना ने खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्हें किस तरह ट्रोल किया गया था। उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस के दौरान और उसके बाद में मैंने भी ट्रोलिंग और अपमानजनक भाषा का सामना किया था और ऐसा करने वाले फेसलेस ट्रोल्स ही नहीं थे बल्कि वेरिफाइड अकाउंट वाले भी थे। मेरे लिए उन गंदे कमेंट्स से निपटना वास्तव में बेहद कठिन था। लोगों ने मुझे उन चीजों से जज किया, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया या टीवी पर देखा।’

एक ट्वीट पांच लाख ट्रोल्स को उकसा सकता है

आगे उन्होंने कहा, ‘ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के जीवन में मानसिक तनाव को बढ़ा सकती हैं। बहुत से लोग कुछ सोचते नहीं हैं और बस ट्वीट कर देते हैं। उन्हें अहसास नहीं है कि उनका एक ट्वीट, पांच लाख ट्रोल्स आर्मी को किसी सेलिब्रिटी पर हमला करने के लिए उकसा सकता है। आम लोग मशहूर हस्तियों से प्रेरित होते हैं और वेरिफाइड खातों के साथ तो अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है। उनका एक ट्वीट दूसरों को बहका देता है।’

‘सच को सामने आने दो’

आखिरी में नेपोटिज्म को लेकर हिना ने कहा, ‘मैं ये नहीं कह रही कि नेपोटिज्म का अस्तित्व नहीं है, वो होता है। लेकिन किसी के नाम के साथ सुसाइड और मर्डर जैसे शब्दों को जोड़ना क्या उचित है? आप केवल दोष देकर और उन्हें ट्रोल करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं। ये हानिकारक हो सकता है। ये किसी को नष्ट कर सकता है, विशेष रूप से महामारी के इस दौर में जब हर कोई नाजुक और संवेदनशील है। सच को सामने आने दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *