लोकगीत में पुरोला व लोकनृत्य में नौगांव अव्वल
उत्तरकाशी : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से पुरोला में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के चार ब्लाकों की सांस्कृतिक टीमों ने लोकगीत व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। लोकगीत प्रतियोगिता में पुरोला ब्लाक की टीम प्रथम, मोरी ब्लाक की द्वितीय और चिन्यालीसौड़ ब्लाक की टीम तीसरे स्थान पर रही। जबकि लोकनृत्य प्रतियोगिता में नौगांव ब्लाक की टीम प्रथम, चिन्यालीसौड़ ब्लाक की द्वितीय और पुरोला ब्लाक की टीम तीसरे स्थान पर रही।
रविवार को पुरोला के खेल मैदान में ब्लाक प्रमुख रीता पंवार ने इस युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। पंवार ने सभी कलाकरों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार दूसरे वर्ष भी हमारे ब्लाक में युवा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश चंद पैन्यूली ने सभी विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम देहरादून में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगी
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, ब्लाक प्रधान संगठन अध्यक्ष धरमलाल, सतीस कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चिन्यालीसौड़ मानवेंद्र सिंह राणा, नौगांव लोकेंद्र सिंह नेगी, पुरोला प्रकाश भंडारी, इंद्रमणी बौड़ाई, जयदेव चौहान आदि मौजूद थे।