Sun. Nov 24th, 2024

माईमंडी बाईपास-कालापहाड़-ख्वीडा मोटरमार्ग को मिली वित्तीय स्वीकृति

रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत माईमंडी बाईपास-कालापहाड़-ख्वीडा मोटरमार्ग को वन पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद राज्य योजना के तहत वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। इससे जिला मुख्यालय से सटे राजस्व गांव तरवाडी के चार तोक भी मोटरमार्ग से जुड़ सकेंगे। लोनिवि की ओर से शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मोटरमार्ग को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है

ग्राम पंचायत दरमोला के राजस्व ग्राम भ्येट, कालापहाड़, थापला व खीड़ा तोकों को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग काफी समय से चल रही थी। वर्ष 2012-13 में दो किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली, लेकिन वन भूमि का पेंच फंसने से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। सड़क निर्माण को लेकर पहले विवाद था, लेकिन आपसी समझौता कर ग्रामीणों ने इसे समाप्त किया। दो वर्ष पूर्व लोनिवि ने मोटरमार्ग निर्माण पर पड़ रही वन भूमि की बाधा को हटाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसी वर्ष वन पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वन भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली। जिसके बाद लोनिवि ने मोटरमार्ग निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति की कार्रवाई शुरू कर राज्य योजना के तहत आगणन तैयार कर शासन को भेजा। जिसके बाद गत दिनों उक्त दो किमी मोटरमार्ग के लिए शासन स्तर से 74.41 लाख की बजट व प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही 10 हजार की टोकन मनी शासन को अवमुक्त हो चुकी है। लोनिवि रुद्रप्रयाग की ओर से शीघ्र टेंडर प्रक्रिया कराने के बाद समस्त औपचारिकताओं के बाद मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे राजस्व गांव तरवाडी के चार तोकों की लगभग पांच सौ आबादी को इसका लाभ मिलेगा। प्रधान संतलाल एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता रघुवीर सिंह रावत ने बताया कि सड़क का निर्माण न होने से गांव की गर्भवती महिलाओं व बीमार बुजर्ग को दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब मोटरमार्ग को वित्तीय स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों की दिक्कतें दूर होंगी।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि सरकार का लक्ष्य 2022 तक हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना है। भरदार क्षेत्र के दो किमी कालापहाड़-भ्येट-ख्वीडा-मोटरमार्ग को वन भूमि के साथ ही 74.41 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। बताया कि मेरे कार्यकाल में विस क्षेत्र में 60 सड़कों को स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed