ग्वालियर,  ग्वालियर के माेतीझील-साडा राेड पर आज सुबह पानी की बड़ी पाइप लाइन फूट गई, जिससे हजाराें गैलन पानी सड़काें पर बह गया। खास बात यह है कि कड़ाके की सर्दी के बीच यह पानी सड़क किनारे बनी झाेपड़ियाें में भर गया। जिससे लाेगाें की परेशानी खासी बढ़ गई। मामले की जानकारी लगने के बाद पीएचई के अमले ने पानी की सप्लाई बंद कर दी है। इसके बाद क्षेत्रीय लाेगाें ने राहत की सांस ली।

दरअसल रक्कास टैंक से पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई बड़ी पानी की पाइप लाइन माेतीझील-साडा के पास फूट गई। यह पाइप लाइन रेलवे की पटरियाें के समीप से गुजर रही है। सुबह तड़के जब पाइप लाइन फूटी ताे सड़क किनारे बनी झाेपड़ियाें में लाेग साे रहे थे। पानी जैसे ही सड़क पर बहते हुए झाेपड़ियाें में भरना शुरू हुई ताे हड़कंप मच गया। लाेगाें काे समझ नहीं आया कि आखिर यह पानी कहां से आ रहा है। जब लाेगाें ने बाहर निकलकर देखा ताे पानी की फूटी लाइन से धार निकलती हुई दिखाई दी। इसके बाद लाेगाें ने अपनी झाेपड़ियाें से पानी निकलना शुरू किया। उधर बच्चाें ने जब सड़क पर पानी बहता देखा ताे वह कड़ाके की ठंड में पानी में खेलने के लिए उतर गए। ऐसे में माता-पिता एक तरफ जहां पानी काे घर से निकालने में मशक्कत कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बच्चाें काे राेकने का प्रयास कर रहे थे। जब मामले की जानकारी पीएचई काे लगी ताे रक्कास टैंक से पानी की सप्लाई बंद की गई, इसके बाद पानी का बहना बंद हुआ।