Sun. Nov 24th, 2024

चमक रहा रोडवेज बस स्टेशन, मिलेगी मुसाफिरों को सहुलियतें

लोहाघाट (चंपावत)। लोहाघाट के रोडवेज स्टेशन जल्द ही सुविधाओं से लैस होगा। इसमें जल्द ही मुसाफिरों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। नगर पंचायत 20 लाख रुपये की लागत से रोडवेज स्टेशन के सौंदर्यीकरण करा रही है। और अब ये काम अंतिम चरण में है।

नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ कमल कुमार ने बताया कि रोडवेज स्टेशन में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। स्टेशन में यात्रियों के बैठने के लिए बैंच लगाने, डबल आर्म लाइटें, रेलिंग लगाने आदि का काम बकाया है। रोडवेज के सहायक मंडलीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बस स्टेशन में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने से बरसात के समय होने वाले कीचड़ से राहत मिलेगी। इस स्टेशन का हर रोज सैकड़ों लोग उपयोग करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed