हेरिटेज निगम:हवा को सांस; हेरिटेज में एयर पॉल्यूशन को अब कम करेगी चार एंटी-स्मॉग गन
जयपुर दिल्ली की तर्ज पर जयपुर की चार दीवारी में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हेरिटेज निगम ने 4 एंटी-स्मॉग गन मशीनें खरीदी हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद इन मशीनों को हेरिटेज में 4 अत्यधिक प्रदूषित स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इन मशीनों के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में ग्रीन फंड के तहत पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 12 लाख रुपए दिए गए हैं।
पहले चरण में मशीनों काे अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, सुभाष चाैक समेत यातायात दबाव वाले स्थानों पर खड़ी की जाएगी। निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया एंटी स्माॅग गन से वायु प्रदूषण कम किया जाएगा। मशीनों का परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। इसके बाद इन्हें उपयोग में लिया जाएगा। इन मशीनों को सुबह-शाम चलाया जाएगा।