प्रशिक्षण:मेडिकल उपकरणों के रखरखाव व सुधार के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण
टोंक अस्पतालों में बायो मेडिकल उपकरण मेंटिनेंस व सुधारने को लेकर रविवार को निजी होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। केपीटीएल जयपुर की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने सरकारी अस्पतालों की जांच, लैब एक्सरे आदि को लेकर सआदत अस्पताल, सभी सीएचसी व प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों के लैब-टेक्नीशियन व रेडियोलॉजिस्ट को प्रशिक्षण देकर मशीनों का रखरखाव संबंधित व राज्य सरकार की एमएनजेवाई और फ्लैग शीप योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके बाद लैब-टेक्नीशियन सुमित चावला, धर्मेंद्र शर्मा, मनीश, मो. वहीद आदि एलटी व रेडियोलॉजिस्ट को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसीएमएचओ डाॅ. श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला बायोमेडिकल इंजीनियर विपिन कश्यप, टीएल संजीव कुमार, सीबीसी मशीन स्पेशलिस्ट जितेंद्र, रेडियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट दिनेश कुमार, डीएनओ रामकल्याण, अजमेर जोन बीएमई प्रज्ञात यादव आदि मौजूद रहे।