Mon. Apr 28th, 2025

इन्वेस्ट राजस्थान समिट:कोरोना के चलते समिट के फॉर्मेट में बदलाव, फिजिकल के साथ अब वर्चुअली भी शामिल हो सकेंगे निवेशक

जयपुर इन्वेस्ट राजस्थान समिट के फॉर्मेट में कोरोना के चलते सरकार ने बदलाव किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक में इस समिट को वर्चुअल मोड पर भी रखने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक निवेशक एवं उद्यमी वर्चुअली भी जुड़ सकें। गहलोत ने कहा कि कोविड से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही निवेश एवं रोजगार बढ़ाने में समिट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

सभी विभाग पूर्ण सहयोग व समन्वय की भावना से कार्य करें, ताकि जो निवेश प्रस्ताव आए हैं वे धरातल पर उतरें। गहलोत सोमवार को सीएम निवास पर हुई बैठक में 24-25 जनवरी को आयोजित होने वाली स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022‘ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

आज हाेने वाला एमओयू कार्यक्रम स्थगित
इन्वेस्ट समिट काे लेकर पर्यटन विभाग की ओर से 4 जनवरी काे हाेने वाला एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम स्थगित हाे गया है। अब तक करीब 2800 कराेड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों से एमओयू करने वाले थे। अब 20 जनवरी के आस-पास कार्यक्रम आयोजित हाेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *