फतेहपुर में बूंदाबांदी से बढ़ी सर्दी:तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी छाया कोहरा, चार दिन तक बारिश का अलर्ट
सीकर फतेहपुर में एक बार फिर मौसम बदल गया। प्रदेश में सबसे ठंडे इलाके में कोहरा छाया रहा। हल्की बूंदाबांदी से ठंडक हो गई। आज तापमान में 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री रहा। 4 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी होने के बावजूद भी क्षेत्र में सर्दी का असर पड़ा है। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव तापते नजर आए। मौसम विशेषज्ञों की माने तो 7 जनवरी तक क्षेत्र में ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के मौसम विशेषज्ञ बाबूलाल कुमावत ने बताया कि पिछले 4 दिन से मौसम शुष्क बना रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते राजस्थान के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिला। क्षेत्र में भी सोमवार देर रात से यह सक्रिय हुआ है।