निरीक्षण कार्यक्रम:काेराेना से बचाव के लिए यूनिसेफ टीम ने लिया बीडीके का जायजा
झुंझुनूं ओमिक्राॅन की दहशत के बीच साेमवार काे तीसरी लहर की तैयारी काे लेकर यूनिसेफ की टीम ने जिला अस्पताल बीडीके का निरीक्षण किया। टीम ने ऑक्सीजन प्लांटाें से लेकर अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। आरएमओ डाॅ. जितेन्द्र भांबू ने बताया कि यूनिसेफ की एक्सपर्ट फिरोज फातिमा ने बीडीके अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड-19 की तैयारियों की जानकारी ली।
इस दाैरान फिराेज फातिमा ने अस्पताल में उपलब्ध बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन पाइंट, जनरेटर बैकअप, फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, आईसीयू स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, हेल्पर स्टाफ का फिजिकल वैरिफिकेशन किया। यूनिसेफ टीम ने आरटीपीसीआर लैब में हर दिन लिए जाने वाले काेराेना सैंपल व उनकी जांच रिपोर्ट काे लेकर जानकारी पूछी।
वही रिपाेर्ट की पेंडेंसी के बारे में पूछा। डाॅ. भांबू ने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के दाैरान पीएमओ डाॅ. वीडी बाजिया ने सुविधाओं की जानकारी दी। अस्पताल में हुई तैयारियाें और जुटाई गई सुविधावार जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल तीसरी लहर काे लेकर पूरी तरह से तैयार है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सलीम जाजोदिया, डॉ. राजेश डूडी, डॉ. संदीप पचार, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, गंगाधर, कविता, विजय, कुंदनबाला ने टीम काे जानकारी दी।