Fri. Nov 22nd, 2024

चेल्सी ने लिवरपूल को बराबरी पर रोका, चार मिनट में दो गोल दागकर की वापसी

चेल्सी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में चार मिनट में दो गोल दागकर लिवरपूल को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। मैच के चारों गोल खेल के पहले हाफ में हुए। दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इस ड्रॉ कर फायदा शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी (53) को मिला, जिसने दस अंकों की मजबूत बढ़त बना ली है। चेल्सी 21 मैचों में 12 जीत और सात ड्रॉ से 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लिवरपूल के 20 मैचों में 12 जीत और 6 ड्रॉ से 42 है और वह तीसरे स्थान पर है।

लिवरपूल के लिए सालाह व माने ने किए गोल :
लिवरपूल को सादियो माने (9वें मिनट) और मोहम्मद सालाह (26वें मिनट) ने गोल कर शुरुआती आधे घंटे से पहले ही बढ़त दिला दी। माने ने नौ मैचों के बाद टीम के लिए कोई गोल किया। चेल्सी के लिए मैटियो कावोसिच (42वें मिनट) और क्रिस्टियन पुलिसिच (45+1वें मिनट) ने गोल किए।

लुकाकू को हटना पड़ा चेल्सी को महंगा :
चेल्सी के कोच थामस टचेल को स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को टीम से बाहर करना महंगा पड़ा। लुकाकू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चेल्सी में स्थिति को लेकर खुश नहीं हैं और कोच टचेल की शैली को भी नापसंद करते हैं।
ब्राइटन, ब्रेंटफोर्ड और लीड्स भी जीते :
ब्राइटन, ब्रेंटफोर्ड और लीड्स ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। ब्राइटन ने एलेक्सिस मैक एलिस्टर के दो गोल की मदद से एवर्टन को 3-2 से, ब्रेंटफोर्ड ने एस्टन विला को 2-1 से और लीड्स ने बर्नले को 3-1 से पराजित किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *