न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेश पहला टेस्ट:तीसरे दिन 89 ओवर में केवल 4 विकेट ले सके कीवी गेंदबाज, बांग्लादेश 401/6; कुल बढ़त 73 रन
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा पहले टेस्ट का तीसरा दिन BAN के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 401 है। यासिर अली 11 और मेहदी हसन 20 के स्कोर पर नाबाद है। बांग्लादेश की टीम फिलहाल 73 रनों से आगे हैं। तीसरे दिन के खेल में कुल 89 ओवर फेंके गए और कीवी गेंदबाज केवल 4 विकेट ले सके।
तीसरे दिन भी BAN ने किया प्रभावित
तीसरे दिन की शुरुआत बांग्लादेश ने 175/2 के आगे से की थी। हालांकि दूसरे दिन फिफ्टी लगाने वाले महमूदुल हसन जॉय 229 गेंदों पर 78 रन बनाकर हैनरी निकोलस की गेंद पर आउट हुए। हसन के विकेट के बाद मोमिनुल हक ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 88 रन बनाए। मोमिनुल से शतक की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट के खाते में आया। विकेटकीपर लिटन दास ने 86 रनों की दमदार पारी खेली।
दास का विकेट भी बोल्ट के खाते में आया। 5वें विकेट के लिए लिटन दास और मेमिनुल हक ने 158 रन जोड़े। अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम 12 रन ही बना सके।
- लिटन दास 86 रन, टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 10वां अर्धशतक रहा।
- मोमिनुल हक 88 रन, टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 14वां अर्धशतक रहा।
न्यूजीलैंड के लिए सम्मान की लड़ाई
अभी तक तीन दिनों के खेल में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड पर हावी होती नजर आई है। चौथे दिन कीवी टीम को मुकाबले में वापसी के लिए पहले सत्र में बचे हुए चारों विकेट हासिल करने होंगे। वहीं, BAN की नजरें बड़ी बढ़त बनाने पर होगी।
पहली पारी में NZ ने डाले थे हथियार
मैच की पहली पारी में कीवी टीम केवल 328 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। डेवोन कॉनवे ने शानदार बैटिंग करते हुए 122 रन बनाए। वहीं, हैनरी निकल्स के बल्ले से भी बढ़िया 75 रनों का योगदान देखने को मिला। ओपनर विल यंग ने भी 52 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शरीफ इस्लाम और मेहदी हसन के खाते में 3-3 विकेट आए।