Sat. Nov 23rd, 2024

विधायक दिलीप रावत ने किया सड़कों का शिलान्यास

लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने नैनीडांडा क्षेत्र में सड़कों का शिलान्यास किया। कांडी से चमाड़ा तक 64.03 लाख की लागत से राज्य निधि से स्वीकृत 4 किमी सड़क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही राज्य योजना के अंतर्गत ताल चिलाऊं से बसेड़ी तक स्वीकृत 3 किमी सड़क का भी शिलान्यास किया गया। कार्यदायी संस्था लोनिवि लैंसडौन के द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि नैनीडांडा के इन दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क बनने से ग्रामीणों को यातायात सुविधा मिल सकेगी। शीघ्र ही सौंपखाल व कालीलांगूं के लिए भी सड़क का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, ग्राम प्रधान बसेड़ी गीता देवी, ग्राम प्रधान नैखाणा भूपालसिंह, ग्राम प्रधान चमाड़ा धनेश्वरी देवी, क्षेपंस दीपक नेगी, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *