Sun. Nov 24th, 2024

हेरिटेज मुख्यालय:मेयर व कमिश्नर का औचक निरीक्षण 30% कर्मचारी-अधिकारी मिले नदारद, 22 अफसर- 76 कार्मिकों की छुट्‌टी लगाई

जयपुर नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय में देरी से आने वाले लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियाें की लगातार मिल रही शिकायतों काे लेकर मंगलवार काे मेयर मुनेश गुर्जर व कमिश्नर अवधेश मीणा ने औचक निरीक्षण किया। मेयर गुर्जर व कमिश्नर मीणा के निरीक्षण पर निकलने की सूचना मिलते ही अधिकारी-कर्मचारियाें में अफरा-तफरी मच गई। सभी कार्मिक व अफसर अपनी सीटों की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक मेयर व कमिश्नर सब तक पहुंच चुके थे, जहां बड़ी संख्या में कार्मिक व अफसर नदारद मिले।

मेयर व कमिश्नर के निरीक्षण के दाैरान 10:05 बजे मुख्यालय में 30 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निगम हेरिटेज मुख्यालय में करीब 325 अधिकारी -कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से निरीक्षण के दाैरान 22 अधिकारी व 76 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मेयर मुनेश गुर्जर ने अपने कक्ष में कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्ट्रर मंगवाकर अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियाें की छ़ुट्टी लगा दी। साथ ही भविष्य में और सख्ती की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed