Fri. Nov 22nd, 2024

शिलान्यास:40 करोड़ रुपए खर्च कर 198 किलोमीटर‎ खराब सड़कों का जल्द होगा रिनोवेशन‎

टोंक विधायक प्रशांत बैरवा ने उपखण्ड मुख्यालय पर विभिन्न कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मंगलवार की सुबह विधायक प्रशांत बैरवा बस स्टेण्ड पर स्थित पीडब्ल्यूडी परिसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि तीन वर्षों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र में 100 करोड रूपये लागत की सडक़ें बनवाई हैं तथा आगामी दो वर्षों में 200 करोड रूपये की सडकें और बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वनस्थली मोड से अजमेर जिले की सीमा तक 100 किलोमीटर लंबी एमडीआर रोड, ललवाडी मोड से दत्तवास तथा बरोनी से शिवाड तक एमडीआर रोड बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक बैरवा ने कहा कि शहर में यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में संचालित रोडवेज बस स्टेण्ड पर ही वातानुकूलित बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग प्राधिकरण के नाम रजिस्ट्री करवा दी गई है। उन्होंने इस अवसर पर करीब डेढ करोड रूपये की लागत से दो माह बाद में बस स्टैंड का कार्य शुरू हो जाने की घोषणा की। बस स्टैंड पर टूटी सभी दुकानों के दुकानदारों को दुकानें देने की भी विधायक ने घोषणा की। अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.एस.बैरवा ने कहा कि अधिशाषी अभियंता कार्यालय खुलने से क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछ जाएगा और शीघ्र ही खराब सडकों के रिनोवेशन के लिए 40 करोड रुपये खर्च कर 198 किलोमीटर सडक़ बिल्कुल ठीक करवा दी जाएगी। अधिशाषी अभियंता वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि उक्त एक्सईन कार्यालय के अधीन 66 ग्राम पंचायतों में 928 किलोमीटर लंबी सडकें आएंगी। जिनकी देखरेख उक्त कार्यालय द्वारा मुस्तैदी से की जाएगी। इसके बाद विधायक प्रशांत बैरवा ने एफसीआई गोदाम से बनस्थली मोड़ तक निर्मित होने वाले सडक़ का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी पार्टियों को साथ लेकर चलना ही मेरा ध्येय है। नगरपालिका क्षेत्र में चंहुमुखी विकास के लिए दिन रात एक कर विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में शहर के विकास हेतु नए आयाम स्थापित किया जाएगा। इसके बाद विधायक ने नटवाडा से गोपलपुरा तथा सुखपुरा सडक़ नटवाड़ा का शिलान्यास किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, जिला सचिव प्रदीप पारीक, रमेशचंद्र अग्रवाल, श्रीराम चौधरी, राजेश गुरुजी, अधीक्षण अभियंता धनपत सिंह, उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद बैरवा, तहसीलदार प्राजंल कंवर, विकास अधिकारी डॉ.सरोज बैरवा, अधिशाषी अधिकारी महिमा डांगी, सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार, आर.जी. सेवलिया, संजय किशन बैरवा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *