Fri. Nov 22nd, 2024

अंतर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता जीतकर कॉलेज पहुंचने पर सवाई टीम का किया स्वागत

सवाई माधोपुर कोटा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर की टीम विजेता रही। महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर कॉलेज की टीम ने आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ (करौली) को हराकर ट्रॉफी जीती थी। ट्रॉफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ियों का स्थानीय कॉलेज पहुंचने पर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान सवाई माधोपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश शर्मा, खेल प्रभारी डॉ. धीरेंद्र सिंह तथा संकाय सदस्यों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों ने खो-खो टीम के खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

इन खिलाड़ियों ने किया प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर कॉलेज की टीम के कप्तान दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में साथी खिलाड़ी जय सिंह गुर्जर, रूपचंद सैनी, ओमप्रकाश सैनी, सूरज कुमार मीणा, विशाल मीना, हेमराज सैनी, विलेस गुर्जर, चरतलाल सेन, कालूराम बैरवा, दिलखुश मीना एवं संजय सैनी के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश शर्मा एवं खेल प्रभारी डॉ. धीरेंद्र सिंह ने खो-खो टीम के चयन एवं बेहतर प्रशिक्षण में सहयोग देने के लिए जिला खेल अधिकारी अब्दुल वहीद, रमेश गुप्ता, जितेंद्र मीणा पुलिस लाइन, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक गजेंद्र पाल, पुष्पेंद्र सिंह, शारीरिक शिक्षक बालकिशन महावर एवं स्मृति जैन का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *