आंदोलन की चेतावनी:मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
नागौर ब्लाॅक मेड़ता राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने एसडीएम को सीएम के नाम 15 सूत्री मांगों का निस्तारण करवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत दिनों उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि 5 जनवरी तक मांग पत्र को नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। साथ ही संवाद और सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा की गई थी कि शासन सकारात्मक निर्णय लेकर राजस्व मंत्रालयिक संवर्ग से टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं करेगा।
10 से 14 जनवरी तक राजस्व मण्डल, उपनिवेशन विभाग, भू प्रबन्ध विभाग, संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील प्राधिकरण कार्यालय एवं कलेक्टर अधीनस्थ उपखण्ड व तहसील कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे।
15 जनवरी को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन कर आन्दोलन की आगामी रूपरेखा पर विचार विमर्श कर आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान उपखण्ड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विवेक पारीक, प्रेमराज भंवरिया, महिपाल चौहान, कनिष्ठ सहायक मूलचंद विश्नोई, कैलाश व्यास, खुशबु कच्छावा आदि शामिल थे।