Sun. Nov 24th, 2024

कांग्रेस हर बूथ पर प्रचार के लिए बनाएंगी दो से पांच समितियां

हल्द्वानी। रैली और बैठकों में प्रतिबंध को देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव रणनीति नए सिरे से तैयार की है। कांग्रेस बूथ कमेटियों के माध्यम से प्रचार तंत्र को तेज करेगी। प्रत्येक बूथ पर दो से पांच कमेटियां बनाई जाएंगी जो स्थानीय मुद्दे शामिल करते हुए महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को फोकस करते हुए प्रचार करेंगी। सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाया जा रहा है जो हर घर तक सरकार के पांच साल की कमियों को गिनाते हुए क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को जनता के बीच ले जाएंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद चुनाव की रणनीति तैयार कर ली है। ब्लाकवार एक महीने का रोस्टर तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता घर-घर प्रचार करेंगे। पांच बूथों पर एक प्रभारी रहेगा। यह कमेटियां दैनिक क्रियाकलापों की रिपोर्ट प्रभारी को देंगे। प्रभारी ब्लाक कमेटी और ब्लाक कमेटी जिला कमेटी को रिपोर्ट देगी। हर घर तक कांग्रेस की पहुंच सुनिश्चित कराई जाएगी। सोशल मीडिया ग्रुप में ज्वलंत मुद्दे रिंग रोड, आईएसबीटी, जू के अलावा स्थानीय स्तर पर खस्ताहाल सड़कें, पेयजल संकट समेत तमाम मुद्दे शामिल होंगे और महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी प्रमुख मुद्दे होंगे। हर घर तक पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *