Sat. Nov 23rd, 2024

इन्वेस्टर समिट:बगड़ में जिलास्तरीय इन्वेस्टर समिट आज 45 कंपनियाें के प्रतिनिधि करेंगे एमओयू

झुंझुनूं जिले के औद्याेगिक विकास काे लेकर साेमवार काे बड़ा आयाेजन हाेगा। पहली बार 45 औद्याेगिक कंपनियाें के साथ एमओयू किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र तथा रीको इकाई की जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट-2022 होटल बगड़ इन में हाेगी। कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा 22 एमओयू व 3 एलओआई तथा रीको द्वारा 11 एमओयू तथा 13 एलओआई किए जाएंगे। इस प्रकार कुल 33 एमओयू तथा 16 एलओआई किए जाएंगे।

जिनमें 1107 करोड़ का निवेश मिलेगा तथा 7000 रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिले में अभी 11000 एमएसएमई इकाइयां संचालित है। महाप्रबन्धक योगेश शर्मा ने बताया कि इन्वेस्टर समिट-2022 में भाग लेने वाली इकाइयों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं उद्योगों से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित उद्योग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जावेगा। रीको द्वारा जिले के मलसीसर, उदयपुरवाटी व खेतड़ी उपखण्ड में एक-एक औद्योगिक विकसित करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *