Fri. Nov 22nd, 2024

फुटबॉल खिलाड़ी छिब्बर बोलीं- ब्राजील और स्वीडन दौरों से मिले अनुभव का फायदा मिलेगा

भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी दलिमा छिब्बर ने कहा कि आगामी एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला एशियाई कप में टीम को ब्राजील और स्वीडन के दौरों से मिले अनुभव का काफी फायदा मिलेगा।

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी से छह फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होगा। भारतीय टीम मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में अभ्यास कर रही है। छिब्बर ने कहा कि अब बहुत कुछ बदल गया है।

उन्होंने कहा- खासकर ब्राजील, स्वीडन और तुर्की जैसे देशों में हमने जो मुकाबले खेले है उससे काफी मदद मिलेगी। हमें वहां से काफी कुछ सीखने को मिला। ये ऐसे देश हैं जहां फुटबॉल संस्कृति का हिस्सा है। हम यह समझने में सफल रहे कि फुटबॉल उनकी जिंदगी में क्या मायने रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed