मोहम्मद शमी के पास कुंबले-श्रीनाथ की खास क्लब में शामिल होने का मौका, केप टाउन में इस रिकॉर्ड पर रहेगी नजर
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज अभी तक काफी अच्छी रही है। सेंचुरियन के मैदान में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के साथ ही वह दो मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। दाएं हाथ के 31 वर्षीय गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों और यहां की परिस्थितियों को भरपूर फायदा उठाया है।
शमी ने सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने। अब उनके पास केप टाउन के न्यूलैंड्स में एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका है। इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ी टीम इंडिया को इस मैच में शमी से काफी उम्मीदें रहेंगी। वहीं शमी खुद भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।
शमी अगर पांच विकेट झटक लेते हैं तो वह दिग्गज अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ की खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अभी तक 20 मैचों में 45 विकेट लिए हैं जो उनके द्वारा किसी भी टीम के खिलाफ लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। अब शमी अगर आखरी टेस्ट में पांच विकेट ले लेते हैं तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले दूसरे पेसर और पांचवें भारतीय गेंदबाज बन जायेंगे।
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अनिल कुंबले (84), जवागल श्रीनाथ (64), हरभजन सिंह (60) और रविचंद्रन अश्विन (56) इस सूची में शीर्ष चार पर काबिज हैं। शमी की स्ट्राइक रेट भी 40.5 की है जो इस दशक में किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक है।