Sun. Nov 24th, 2024

पिथौरागढ़ कॉलेज के छह हजार छात्रों के लिए टैबलेट के लिए मिले आठ करोड़

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में अध्ययनरत छह हजार विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने की राह आसान हो गई है। इसके लिए शासन से 8.70 करोड़ की राशि कॉलेज प्रशासन को मिल चुकी है। यह टैबलेट चार जनवरी 2022 तक प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को ही मिलेगा।

उच्च शिक्षा निदेशक के साथ हुई वर्चुअल बैठक में महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र को टैबलेट दिलाने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत महाविद्यालय में टैबलेट संबंधी फार्म जमा करने की प्रक्रिया महाविद्यालय प्रशासन ने तेजी से पूरी की। शुक्रवार को शासन से महाविद्यालय के आर्ट, बीए, वाणिज्य के करीब छह हजार विद्यार्थियों के लिए 8.70 करोड़ की राशि टैबलेट के लिए मिल गई है।

प्राप्त फार्मों के आधार पर कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों की सूची और उनकी जरूरी जानकारी तैयार कर रहा है। इसके बाद इन विद्यार्थियों के बैंक खातों में टैबलेट खरीदने के लिए 12 हजार की राशि ऑनलाइन भेजी जाएगी। कला विभाग में तीन हजार, विज्ञान विभाग में करीब 2700, वाणिज्य विभाग में 800 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे।

टैबलेट के लिए विद्यार्थियों में उत्साह
पिथौरागढ़। टैबलेट मिलने की सूचना के बाद से ही विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। पिछले साल ही दिसंबर के अंतिम सप्ताह में महाविद्यालय में टैबलेट के लिए फार्म जमा करने वालों की भारी भीड़ रही।
टैबलेट के लिए शासन से 8.70 करोड़ की राशि मिल चुकी है। सभी पात्र छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 12 हजार की राशि भेजी जाएगी। सभी छात्रों का टैबलेट देखकर रसीद भी ली जाएगी।

– डॉ. अशोक नेगी, प्राचार्य, एलएसएम पीजी कॉलेज, पिथौरागढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *