पिथौरागढ़ कॉलेज के छह हजार छात्रों के लिए टैबलेट के लिए मिले आठ करोड़
उच्च शिक्षा निदेशक के साथ हुई वर्चुअल बैठक में महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र को टैबलेट दिलाने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत महाविद्यालय में टैबलेट संबंधी फार्म जमा करने की प्रक्रिया महाविद्यालय प्रशासन ने तेजी से पूरी की। शुक्रवार को शासन से महाविद्यालय के आर्ट, बीए, वाणिज्य के करीब छह हजार विद्यार्थियों के लिए 8.70 करोड़ की राशि टैबलेट के लिए मिल गई है।
टैबलेट के लिए विद्यार्थियों में उत्साह
पिथौरागढ़। टैबलेट मिलने की सूचना के बाद से ही विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। पिछले साल ही दिसंबर के अंतिम सप्ताह में महाविद्यालय में टैबलेट के लिए फार्म जमा करने वालों की भारी भीड़ रही।
टैबलेट के लिए शासन से 8.70 करोड़ की राशि मिल चुकी है। सभी पात्र छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 12 हजार की राशि भेजी जाएगी। सभी छात्रों का टैबलेट देखकर रसीद भी ली जाएगी।
– डॉ. अशोक नेगी, प्राचार्य, एलएसएम पीजी कॉलेज, पिथौरागढ़।