पांच वर्ष तक जनता के बीच में रहकर पूरा किया कार्यकाल: चौधरी
रुद्रप्रयाग। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि उन्होंने जनता के बीच में रहकर अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। इस दौरान सात सौ से अधिक विकास योजनाओं पर 20 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की गई। साथ ही 52 फीसदी विधायक निधि शिक्षा पर खर्च की गई।
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग विस में 95 फीसदी गांव सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं। कहा कि सभी स्कूलों को ऑफलाइन ई-लर्निंग सिस्टम से जोड़ा गया है। डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग में बीएससी कक्षाओं के संचालन सहित जवाड़ी में भवन निर्माण शुरू कराने सहित कई कार्य हुए हैं। जिला चिकित्सालय में लैप्रोस्कोपिक मशीन लगवाई गई है। अल्ट्रासाउंड मशीन, ब्लड बैंक, डायलिसिस मशीनें स्थापित करने के साथ चिकित्सकों के सभी पदों भरे गए। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई उपलब्धियां गिनाईं।