Thu. Nov 7th, 2024

जल जीवन मिशन:185 गांवों में पानी के लिए 287 करोड़ की योजनाएं मंजूर

पचपदरा केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में घर-घर पानी कनेक्शन योजना जल जीवन मिशन के तहत मंडापुरा-पचपदरा की 5.10 करोड़ की जल प्रदाय योजना की आधारशिला पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में रखी गई। कार्यक्रम में प्रधान भगतसिंह ने अध्यक्षता, उप प्रधान गोविंद राम खारवाल, मंडापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत, पचपदरा सरपंच पूजा खारवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

विधिवत पूजा अर्चना कर जलदाय विभाग के परिसर में शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कोई जमाना था जब बाड़मेर-जैसलमेर को काला पानी की सजा माना जाता था। समय बदला और आज बाड़मेर तेल खनन, दुर्लभ खनिजों के साथ ही अत्याधुनिक तकनीकी युक्त पचपदरा रिफाइनरी के लगने से उभर कर सामने आया। राज्य सरकार की ओर से घर-घर एवं दूर दराज की ढाणियों तक बिजली पहुंचाई है।

अब घर-घर पानी पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के 185 गावों के लोगों के लिए 287 करोड़ की विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की। इससे दूरदराज के गावों के अंतिम छोर पर निवास करने वालों को भी हिमालय का मीठा एवं स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकारी एजेंसी उम्मेद कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों के साथ पंचायत समिति सदस्य चम्पालाल प्रजापत, सरपंच ईश्वरसिह, कमलेश खारवाल, अरविंद खारवाल, फरीद खां, वालाराम मेघवाल, उप सरपंच निसार खां, कलाराम भील, सहायक अभियंता मनुशर्मा, सहायक अभियंता नवीन मीणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *