जीबी पंत विश्वविद्यालय के छात्रों का सौ प्रतिशत प्लेसमेंट, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
रुद्रपुर : जीबी पंत विवि के विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन शतप्रतिशत रहा। कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय पंतनगर हर बार की तरह इस बार भी विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर खरा उतरा व अच्छे पैकेज पर विभिन्न सेक्टरों में विद्यार्थियों का चयन हुआ।
वर्ष 2021 में महाविद्यालय के सभी छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में तीन सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त होते ही पूर्ण हुआ। पिछले वर्ष की भांति सौ प्रतिशत चयन एवं औद्योगिक क्षेत्र में छात्रों को औसत 75 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिला। अगस्त 2021 से जनवरी, 2022 तक 21 कंपनियों. एग्रोस्टार, पी आइ इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट, अदानी विल्मर लिमिटेड, फसल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, फ्यूचर रिटेललिमिटेड, बेहेयर, राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद, पानबीज प्राइवेटलिमिटेड, कृषि विकास व ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, टाटा रैलिस इंडिया लिमिटेड, पान बीज प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कंपनी छात्रों के इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग और कैम्पस प्लेसमेंट के लिए जुड़ी।
इस उपलब्धि पर प्लेसमेंट समिति क्षितिज की ओर से ईक्लेट समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डीन स्नातकोत्तर अध्ययन डॉ. किरण पी रावरकर, डीन कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, डॉ आरएस जादौन की ओर से छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह में प्लेस्मेंट की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर डॉ सौरभ सिंह, डॉ. मुकेश पांडेय, डॉ. निर्देश कुमार सिंह, डॉ. रीतिका भट्ट, एवं डॉ. स्नेहा दोहरे सहित अन्य मौजूद थे।