Tue. Apr 29th, 2025

दस्ताने पहनकर इवीएम का बटन दबाएंगे मतदाता

डोईवाला: कोविड के बढ़ते मामलों के बीच इस बार मतदाता दस्ताने पहनकर इवीएम का बटन दबाएंगे। जिसके लिए हर बूथ पर दस्तानों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से पोलिग एवं मतगणना एजेंट भी वही बन पाएगा जिसे कोविड की दोनों डोज लगी होगी।

डोईवाला विधानसभा की रिटर्निंग अफसर व उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने डोईवाला ब्लाक सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग के अनुसार सुविधा एप के जरिये भी प्रत्याशी नामांकन फार्म खरीदने के साथ ही फीस इत्यादि भी भर पाएंगे। इसके अलावा नामांकन में दो वाहनों के अलावा केवल तीन लोग को ही कार्यालय में आने की अनुमति होगी। गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर आगे की सभी अनुमति देनी बंद कर दी जाएगी। वहीं सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक मीटिग रैली इत्यादि की अनुमति होगी। इसके बाद कैंपेन क‌र्फ्यू लागू रहेगा। नुक्कड़ सभा, पब्लिक रोड, चौराहा आदि पर कोई सभा करने की अनुमति नहीं होगी। मीटिग सभाएं भी केवल चिह्नित स्थानों पर ही होंगी। रैली व सभाओं में शारीरिक दूरी का खासकर पालन करना होगा। इसके अलावा मास्क, थर्मल स्कैनिग, सैनिटाइजर की व्यवस्था भी प्रत्याशियों को करनी होगी। रैली में पांच गाड़ियों से अधिक होने पर अन्य पांच गाड़ियों को आधे घंटे रुकने के बाद ही आने की अनुमति होगी। इसी के साथ मतदान के दिन हर पोलिग बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनिग की भी व्यवस्था रहेगी। विजय जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार सुशील सैनी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, कांग्रेस, भाजपा, आप, यूकेडी आदि के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *