Thu. Nov 7th, 2024

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर महीने प्रदेश के जिले के स्कूलाें की रैंकिंग

कोटा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर महीने प्रदेश के जिले के स्कूलाें की रैंकिंग में काेटा जिले ने 2017 के बाद प्रदेश में टाॅप-5 में अपनी रैंक बनाई है। यह पांच साल में पहला माैका है। जब काेटा जिले के स्कूलाें की टाॅप-5 में चाैथा स्थान बनाया है। जबकि पिछले सालाें में काेटा की स्थिति विकट बनी हुई थी। जबकि नवबंर में काेटा की रैंकिंग 26वें नंबर पर थी।

लेकिन, स्थानीय अधिकारियाें ने रैंकिंग प्राेसेस में वर्किंग कर सीएसआर में वर्क कर बेहतर सुधार किया है। प्रदेश के टाॅप-5 जिले में पहले नंबर पर जयपुर, दूसरे पर बूंदी, तीसरे नंबर पर चूरू और चाैथे पर काेटा और 5वें नंबर पर अलवर है। वहीं, अंतिम पांच जिलाें में बाड़मेर, उदयपुर, सिराेही, प्रतापगढ़ और अजमेर है।

विभाग की ओर से निर्धारित बिंदु़ओं में उजियारी पंचाायत सहित अन्य बिंदुओं पर लेकर सभी ने वर्क किया है। इसे बरकरार रखने के लिए प्रयाास किया जाएगा। -पुरुषाेत्तम गर्ग, कार्यवाहक एडीपीसी समसा

काेटा की रैंकिंग सुधार के लिए सभी अधिकारियाें की टीम ने वर्क किया है। सीबीईओ की मीटिंग लेकर ऑनलाइन पाेर्टल में जाे गैप थे, उन्हें पूरा किया है। एडीपीसी स्तर से माॅनिटिरिंग हुई है। स्टूडेंट्स फैैसिलिटी से लेकर सीएसआर, ड्रिंकिंंग वाटर फैसिलिटी सहित अन्य वर्क सहित ऑनलाइन पाेर्टल के बिंदुओं पर प्राेसेस की है। रैकिंग की स्थिति बरकरार के लिए प्रिंसिपल काे परीक्षा रिजल्ट सहित अन्य प्वाइंट्स पर फाेकस करना हाेगा। -रितु शर्मा, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *