जिले के सभी प्लांटों में शुरू हुआ ऑक्सीजन उत्पादन
वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि कोराना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की समस्या को देखते हुए इस बार कोरोना संक्रमितों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने पर फोकस किया गया है। जिले के सभी नौ ऑक्सीजन प्लांटों में ऑक्सीजन का उत्पादन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता
ऑक्सीजन प्लांट- उत्पादन क्षमता
रुद्रपुर जिला अस्पताल- 300 एलपीएम।
काशीपुर संयुक्त चिकित्सालय- 500 एलपीएम।
नागरिक अस्पताल खटीमा- 1,000 एलपीएम।
सीएचसी बाजपुर- 500 एलपीएम।
सीएचसी किच्छा- 500 एलपीएम।
सीएचसी गदरपुर- 200 एलपीएम।
सीएचसी सितारगंज-250 एलपीएम।
सीएचसी नानकमत्ता-100 एलपीएम।
सीएचसी जसपुर- 200 एलपीएम।