सिलिच और असलान सेमीफाइनल में पहुंचे, महिला वर्ग में कोको गॉफ ने अंतिम चार में बनाई जगह
पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने दूसरे एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 33 वर्षीय क्रोएशियाई खिलाड़ी सिलिच ने अमेरिका के क्वार्टरफाइनल में टॉमी पॉल को 6-4, 2-6, 6-3 से हराया। चौथी वरीयता प्राप्त सिलिच ने इस साल पांच मैचों में से चार जीते और पिछले सप्ताह पहले एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको गॉफ ने क्रोएशिया की अन्ना कोंजु को 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। सिडनी टेनिस क्लासिक में चौथी वरीयता प्राप्त एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट ने ट्यूनीशिया की ओंस जबाउर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल का पहला सेट जीत लिया था जब कमर में चोट के कारण जबाउर को कोर्ट छोड़ना पड़ा। अब कोंटावेट का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगा जिसने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-0, 6-2 से मात दी।
पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त असलान कारात्सेव ने अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो सोनेगो को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया। कारात्सेव को सेमीफाइनल में डैन इवांस से चुनौती मिलेगी।