Mon. Nov 25th, 2024

साधारण सभा:समय पर सड़कों का निर्माण नहीं होने पर डॉ. जोशी ने जताई नाराजगी

देलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा वर्चुअल साधारण सभा हुई। साधारण सभा में विकास अधिकारी सविता टी ने वीसी से विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 2022-23 की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया और कार्ययोजना की जानकारी दी। साधारण सभा के तहत ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशवंत ने क्षेत्र में कोरोना के आंकड़े बताकर वैक्सीन की जानकारी दी। इस पर विधायक ने वैक्सीन लगवाने के लिए सरपंच व वार्ड पंच को लोगों को प्रेरित करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सकें।

पीएचईडी विभाग अभियंता देवी सिंह ने पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे जल जीवन मिशन योजना के तहत जानकारी दी। योजना पूर्ण जानकारी पंचायत के लोगों से साझा करें, ताकि योजनाओं को लाेग समझ सकें। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता राजेंद्र ने विधायक को सड़कों की जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद डांगी ने सड़कें नहीं बनने का मुद्दा उठाया। सड़कें समय पर नहीं बनने से या अधूरा छोड़ देने से विधायक ने अभियंता को नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर अभियंता को कार्रवाई करने कहा। विधायक ने कहा कि काम समय पर नहीं होगा तो क्वालिटी कैसे आएगी।

पंचायत समिति की करीब 15 सड़कें या तो शुरू नहीं हुई है और जो शुरू हुई, वह भी अधूरी है। इनकाे दिसंबर तक पूरा होना था, अभी तक पूरी नहीं हुई। फतेहलाल गमेती ने घोड़च में अधूरी सड़कों की जानकारी दी। देलवाड़ा सरपंच मांगीलाल कटारिया ने शीतला माता सड़क के बारे में बताया और कहा कि काफी लंबे समय से यह सड़क अधूरी है। विद्युत निगम के अभियंता से उप प्रधान ने किसानों को सर्दी में दिन में थ्री फेस सप्लाई दिन में देने को कहा और पक्की सड़क के किनारे विद्युत के खंभे लगने से दुर्घटना का खतरा रहता है। उसे सड़क से थोड़ी दूरी पर लगवाने के लिए अभियंता को कहां।

कृषि विभाग द्वारा गेहूं का बीज कम देने का मामला पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद डांगी ने उठाया। इस पर कृषि अधिकारी भावना डांगी ने संपूर्ण जांच कराने का आश्वासन दिया। शिक्षा पर चर्चा करते हुए बच्चों के बैठने के जर्जर कमरों की चर्चा हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग के विपुल जोशी ने जानकारी से सदन को अवगत कराया। साधारण सभा में प्रधान कसनी गमेती, विकास अधिकारी सविता टी, उपप्रधान रामेश्वर लाल खटीक, सरपंच संघ अध्यक्ष मांगीलाल कटारिया, उपसरपंच प्रदीप पालीवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, सहायक विकास अधिकारी प्रेम शंकर जोशी, वीरेंद्र छाजेड़, रघुवीर सिंह चुंडावत, जितेंद्र सिंह झाला सहित सरपंच व सचिव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *