उत्तराखंड में आज से करवट बदल सकता है मौसम, पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह-शाम मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान और गिरने की आशंका है।
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि, आसमान में कहीं-कहीं बादल भी मंडरा रहे हैं, लेकिन बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमा हुआ है। इस बीच ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में घने कोहरे के कारण जन-जीवन प्रभावित है। वहीं पहाड़ों में भी पाला जमने के कारण सड़कें फिसलन भरी बनी हुई हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। हालांकि, फिलहाल ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात होने के आसार हैं। इस दौरान बर्फीली हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ सकती है।
चमोली के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
चमोली जिले के निचले इलाकों में दिनभर मौसम साफ रहने से राहत मिली है। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में दोपहर बार बर्फबारी शुरू हुई है। बर्फबारी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसे गांवों में भारी ठंड महसूस की जा रही है।
चमोली जिले में आए दिन मौसम का मिजाज बनता बिगड़ता जा रहा है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के अलावा अन्य सभी निचले इलाकों में दिनभर धूप खिली रही। जिससे बाजारों, कस्बों में चहल पहल देखी गई। दोपहर तक पूरे जिले में मौसम साफ और सुहावना रहा। दोपहर बाद जिले के बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली सहित अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। नंदा देवी, नीलकंठ, कामेट सहित अन्य चोटियों पर भी लगातार बर्फ गिर रही है। जिससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बाद इन इलाकों में बसे गांवों के ग्रामीण घरों में दुबक गए हैं।