Mon. Nov 25th, 2024

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप : भारत ने आयरलैंड को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, सुपर लीग स्टेज में बनाई जगह

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। बुधवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोविड-19 से प्रभावित टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम ने जीत के साथ ही सुपर लीग स्टेज के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। वह दो मुकाबले जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष पर बनी हुई है।

मैच की बात करें तो आयरलैंड ने यहां टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद हरनूर सिंह और अंगक्रिश रघुवंशी की सलामी जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। इस दौरान हरनूर सिंह (88) और अंगक्रिश रघुवंशी (79) ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मध्यक्रम में राज बावा (42) और निशांत सिंधु (36) ने अहम योगदान दिया। लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राजवर्धन हंगारगेकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 307 रन तक ले गए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 17 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के तीनों विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से रवि कुमार और राजवर्धन हंगारगेकर ने टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने आयरलैंड को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। देखते-देखते आयरलैंड की पूरी टीम 39 ओवर में 133 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

आयरलैंड की तरफ से स्कॉट मैकबेथ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए तो वहीं भारत की तरफ से कौशल तांबे, अनीश्वर गौतम और गर्ग सांगवान ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *