वेंकटेश अय्यर ने पहले वनडे में क्यों नहीं की गेंदबाजी? शिखर धवन ने बताई ये वजह
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच टीम इंडिया को 31 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. टीम इंडिया को 50 ओवरों में 297 का टारगेट मिला था. वह 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना पाई. टीम इंडिया की हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. फैंस का कहना है कि वेंकटेश अय्यर को टीम में क्यों शामिल किया गया जब उनसे गेंदबाजी ही नहीं करानी थी.
बता दें कि पार्ल में खेले गए इस वनडे मैच में टीम इंडिया 5 गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी थी. भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकर काफी महंगे साबित हुए. भुवी ने जहां 10 ओवर में 64 रन दिए तो वहीं शार्दुल ने 10 ओवर में 72 रन लुटाए. ये दोनों गेंदबाज रन लुटा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद राहुल ने वेंकटेश अय्यर को गेंद नहीं सौंपी.
धवन ने बताई ये वजह
धवन ने कहा, ‘आपको मैच की स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है, हमेशा टीम को पहले रखना चाहिए. आपका व्यक्तिगत खेल महत्वपूर्ण है लेकिन साथ ही साथ यह जानना भी जरूरी है कि आप टीम के लिए अपने खेल को कैसे बदल सकते हैं. जैसे अगर टीम को साझेदारी की जरूरत है, तो आपको उस तरह से खेलना चाहए. मुझे लगता है कि यह सब समय और अनुभव के साथ होता जाएगा.’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे शुक्रवार को पार्ल में खेला जाएगा. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना होगा.