Fri. Nov 22nd, 2024

दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला फोन लॉन्च, 2000GB से भी ज्यादा स्टोरेज बढ़ा पाएंगे; जानिए कैसे हैं फीचर्स और कीमत

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी जेडटीई (ZTE) ने दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यानी इस फोन की सक्रीन के अंदर कैमरा फिक्स किया गया है, जो ये दिखाई नहीं देता। इस स्मार्टफोन को ZTE एक्सॉन 20 5G का नाम दिया है। ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फिलहाल इसे घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है।

ZTE एक्सॉन 20 5G की कीमत

ये दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन है, लेकिन इसकी कीमत ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर तय की गई है। चीनी बाजार में इसे तीन वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

वैरिएंट कीमत
6GB + 128GB CNY 2,198 (करीब 23,500 रुपए)
8GB + 128GB CNY 2,498 (करीब 26,700 रुपए)
8GB + 256GB CNY 2,798 (करीब 30,000 रुपए)

इस फोन को ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और पर्पल कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। हालांकि, चीनी से बाहर इस फोन के कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

ZTE एक्सॉन 20 5G के स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल-नैनो सिम सपोर्ट दिया है। वहीं, ये गूगल के एंड्रॉडय 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.92-इंच फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया है। क्योंकि फोन में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के अंदर दिया है, ऐसे में स्क्रीन का एरिया बड़ा नजर आता है। यानी इसमें बेजल काफी कम नजर आते हैं।
  • फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो SD मेमोरी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। 1TB का मतलब 1024GB होता है। इस हिसाब से आप फोन स्टोरेज को 2048GB तक बढ़ा पाएंगे। कुल मिलाकर आपका फोन एक हार्ड डिस्क की तरह हो जाएगा।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 64-मेगापिक्स्ल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। 64-मेगापिक्सल लेंस के साथ इसमें 8-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले 32-मेगापिक्सल का हिडन सेल्फी कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट दिए हैं। फोन में 4,220mAh की बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसका डायमेंशन 172.1×77.9×7.9mm और वजन 198 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *