Thu. Nov 7th, 2024

टीम इंडिया को चाहिए जीत तो इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाए फिनिशर, गावस्कर का सुझाव

दक्षिण अफ्रीका की पहले वनडे में भारत पर आसान जीत के बाद टीम इंडिया का थिंक टैंक दूसरे मैच में अंतिम एकादश के संयोजन को लेकर गंभीरता से सोच विचार कर रहा होगा। आखिर तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच में भारत को हर हाल में जीत जो चाहिए। टीमें बहुत अधिक बदलाव करने से कतराती हैं क्योंकि इस कदम को घबराहट की निशानी के तौर पर देखा जाता है। भारत के पास प्रतिभाओं की जिस कदर भरमार है उसे देखते हुए अभी खतरे का बटन दबाने की कोई जरूरत नहीं है।

बदलाव उन क्षेत्रों में होने चाहिए जिन्हें मजबूत किया जा सकता है। पहले मैच को देखकर जो बात तुरंत दिमाग में आती है वो ये कि नई गेंद से प्रदर्शन में गेंदबाजों का दम नहीं दिखा तो मध्यक्रम में भी जरूरी लय नजर नहीं आई। भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर दोनों ने ही रन लुटाए। हालांकि जब दक्षिण अफ्रीका का दबाव कुछ कम हुआ तो शार्दुल ने एक आक्रामक अर्धशतक लगाकर इसकी भरपाई कर दी। पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर आखिरी ओवरों में रनों पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं जैसा कि वह हुआ करते थे।

ऐसे में अगर भारत इन मुकाबलों को अगले साल घरेलू जमीन पर होने वाले आइसीसी विश्व कप के लिए कोर टीम बनाने के तौर पर देख रहा है तो इस काम को अभी से अंजाम देना शुरू कर देना चाहिए। ये सीरीज आइसीसी सुपर लीग का हिस्सा नहीं है इसलिए इसमें हार से क्वालीफिकेशन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। बेशक मेजबान होने के नाते भारत को स्वाभाविक प्रवेश मिलेगा लेकिन ये तरीका इस भारतीय टीम के लिए नहीं बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *